'तुम्हें ब्लाउज उतारना होगा और...', अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस से हुई थी ये डिमांड, जानें किस्सा
'तुम्हें ब्लाउज उतारना होगा और...', अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस से हुई थी ये डिमांड, जानें किस्सा
Amitabh Bachchan Film Scene: अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से ब्लाउज उतारने के लिए कहा गया. इस पर एक्ट्रेस ने मना कर दिया था, हालांकि सिचुएशन संभाल ली गई थी.
सिनेमा की दुनिया में बोल्ड और इंटीमेट सीन आम बात हो गई है. लेकिन ऐसा नहीं है ये आज के दौर में शुरू हुआ है बल्कि काफी समय से फिल्म में ऐसे सीन होते रहे हैं. कई बात तो देखा गया कि एक्ट्रेसेस को बोल्ड औ इंटीमेट सीन करने में परेशानी होती है और इसके लिए वो मना भी कर चुकी है. आज हम आपको एक किस्सा बताते हैं कि जिसमें एक्ट्रेस के साथ ऐसी ही कुछ सिचुएशन आ गई कि उसने फिल्म करने से मना कर दिया. हालांकि, बाद में मामले को संभाला गया और एक्ट्रेस को मना लिया गया. आइए जानते हैं कि ये पूरा किस्सा क्या है.
Film Shanakht
अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित फिल्म 'शनाख्त' में काम कर रहे थे. साल 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी टीनू आनंद के कंधों पर थी. इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही विवाद हो गया था.
Tinnu Anand
टीनू आनंद ने 'रेडियो नशा' को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'शनाख्त' को लेकर बात की थी. उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के उस सीन को लेकर एक किस्सा सुनाया था जिसको लेकर विवाद हुआ था.
Advertisement
Amitabh Bachchan
टीनू आनंद ने बताया, 'एक सीन था जिसमें अमिताभ बच्चन को एक चेन से बांधा गया था. वह माधुरी दीक्षित को बचाने के लिए आते हैं लेकिन गुंडे उन्हें पकड़ लेते हैं. इसके बाद माधुरी दीक्षित को गुंडों के सामने आकर कहना होता है कि चेन से बंधे शख्स पर हमला क्यों कर रहे हो जब महिला सामने है.'
Madhuri Dixit
डायरेक्टर ने आगे बताया कि माधुरी दीक्षित से फिल्म साइन करते समय बताया दिया गया था, 'फिल्म के एक सीन दौरान तुम्हें अपना ब्लाउज उतारना होगा और हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे. तुम्हें किसी से कवर भी नहीं किया जाएगा क्योंकि तुम अपने पार्टनर को बचाने के लिए खुद सामने आ रही हो.'
Madhuri Dixit Bold Scene
टीनू आनंद ने बताया कि पहले तो माधुरी दीक्षित फिल्म के इस सीन को करने से मान गई थीं लेकिन शूट के मौके पर उन्होंने मना कर दिया. ये सीन पहले दिन शूट होना था. जब माधुरी दीक्षित से पूछा कि क्या दिक्कत हो गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ये सीन नहीं करना है.
Advertisement
Madhuri Dixit Film Shanakht
टीनू आनंद ने बताया उन्होंने माधुरी दीक्षित को कहा कि उन्हें ये सीन करना होगा लेकिन वो तैयार नहीं हुईं. इसके बाद वह बोले कि फिल्म को छोड़ दो वह शूटिंग को कैंसिल कर रहे हैं. उस समय अमिताभ बच्चन ने सिचुएशन को संभाला था.
Amitabh Bachchan Madhuri Dixit
फिल्म 'शनाख्त' के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर टीनू आनंद को शांत करवाया. इस घटना के बाद टीनू आनंद की सेक्रेटरी आई और बताया कि माधुरी दीक्षित इस सीन को करने के लिए तैयार हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy