Anupama Spoiler: सबकी आंखों में धूल झोंककर आर्यन से शादी रचाएगी माही, पराग करेगा...
Anupama Spoiler: सबकी आंखों में धूल झोंककर आर्यन से शादी रचाएगी माही, पराग करेगा...
Anupama Written Update: रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक तरफ जहां प्रार्थना गौतम से बुरी तरह डरी होगी तो वहीं दूसरी ओर माही सबकी आंखों में धूल झोंककर आर्यन से शादी रचाएगी.
By: Pratibha Gaur |
Published: May 13 2025, 07:31 AM IST
Image credit: Jio Hotstar
Anupama
Anupama Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'अनुपमा' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि गौतम प्रेरणा के साथ रेप की कोशिश करेगा और इसके बाद अनुपमा ने कोठारी हाउस में खूब हंगामा मचाया. वहीं अब शो का अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या नया हंगामा होने वाला है.
Image credit: Jio Hotstar
Anupama Spoiler
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा रोते-बिलखते हुए कोठारी मेंशन से वापस आएगी और इस दौरान सभी घरवालों को बताएगी की आखिर वहां पर क्या हुआ? अनुपमा की बातें और कोठारी परिवार की हरकतें सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.
Image credit: Jio Hotstar
Anupama TV Show
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माही अनुपमा से पूछेगी कि वहां पर उनके और आर्यन के बारे में बता हुई या नहीं, तो इस पर अनुपमा कहेगा कि पराग कोठारी ने उसे अपने घर की बहू मनाने से मना कर दिया है. इसके बाद माही अनुपमा के ऊपर खूब चिल्लाएगी.
Advertisement
Image credit: Jio Hotstar
Anupama Tv show
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेरणा प्रेम और राही के कमरे में आकर सोने के लिए कहेगी और वह काफी डरी होगी और इस दौरान प्रेम और राही प्रेरणा को प्यार से सुलाएंगे. हालांकि जब प्रेरणा सो जाएगी तो प्रेम और राही को उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई देंगे.
Image credit: Jio Hotstar
Anupama Tv Serial
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माही आर्यन को फोन करके उसे चोरी-छुपे शादी के लिए मनाने की कोशिश करेगी. माही की बात सुनकर आर्यन भी तैयार हो जाएगा.
Image credit: Jio Hotstar
Rupali Ganguly
वहीं ख्याति पराग से प्रेरणा के बारे में बात करेगी, लेकिन पराग उसे सख्त चेतावनी देते हुए कहेगा कि वह प्रेरणा की तरफदारी ना करे. हालांकि जब वह आर्यन और माही के बारे में बात करेगी तो पराग बुरी तरह से भड़क जाएगा और ख्याति को कहेगा कि वह आर्यन को समझाए क्योंकि वह अपने बेटों को अपने हिसाब से चलाएगा.
Advertisement
Image credit: Jio Hotstar
Adrija Roy
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा माही की बातों को दिल पर ले लेगी और पूरी रात उसके बारे में सोचती रहेगी. इस दौरान राघव अनुपमा को कॉल करेगा और इस दौरान अनुपमा अपने दिल की पूरी बात राघव से कहेगी. राघव अनुपमा को समझाएगा.
Image credit: Jio Hotstar
Anupama Twists
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा शाह हाउस और कोठारी परिवार में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दौरान ईशानी, परी, अंश, पाखी और तोषू मिलकर अनुपमा को हैप्पी मदर्स डे विश करेंगे. इसके बाद कोठारी हाउस में प्रेम, आर्यन और राही मिलकर भी ख्याति को मदर्स डे विश करेंगे
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy