Hina Khan Mother's Day Post Viral: 11 मई 2025 को पूरे देशभर में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हर कोई अपनी मां को खास फील कराने में जुटा है, फिर चाहे आम लोग हों या बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे सब सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए बधाई संदेश लिख रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपनी मां पर बेहद खास भावुक अंदाज में मदर्स डे मनाया है, जो हर किसी की आंखें नम कर दे रहा है.
Hina ने शेयर किया मां के साथ बिताए इमोशनल पल
दरअसल, हिना खान (Hina Khan Instagram Post) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां से नमाज के वक्त गले लगती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हिना की मां नमाज पढ़ते हुए उनके लिए दुआ कर रही हैं और हिना उनके गले लगकर सुकून महसूस कर रही हैं. इस वीडियो के साथ हिना ने एक बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने मां की ममता, दुआ और सच्चे प्यार के बारे में बात की है.
TRENDING NOW
Hina Khan ने वीडियो के साथ लिखा खास मैसेज
वीडियो के साथ हिना (Hina Khan Caption) ने लिखा, 'ये वीडियो मेरे भाई ने रमजान के वक्त रिकॉर्ड किया था. यह सिर्फ एक पल है उन अनगिनत लम्हों में से जब मेरी मां हर रोज मेरी सलामती के लिए रो-रो कर दुआ करती हैं. वो सबकुछ भूल सकती हैं, लेकिन मेरे लिए प्रार्थना करना नहीं भूलतीं.'
View this post on Instagram
हिना ने आगे लिखा, 'मां एक बच्चे के लिए सबसे बड़ी ढाल होती हैं. वो जहां भी हों, चाहे हालात कैसे भी हों, उनका प्यार और दुआएं हमेशा साथ रहती हैं. मां जैसा प्यार इस दुनिया में और कहीं नहीं है. मैं ईश्वर से दुआ करती हूं कि वो मेरी मां की हर प्रार्थना कुबूल करें. हैप्पी मदर्स डे!'
Hina Khan के पोस्ट पर फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
हिना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर भावुक हो रहे हैं. कोई कह रहा है 'रुला दिया', तो कोई हिना की मां की दुआओं को सलाम कर रहा है. गौरतलब है कि हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस कठिन दौर में उनकी मां उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर हर पल उनके साथ खड़ी हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
