बेहद खूबसूरत हैं टीवी की 'सीता' दीपिका चिखलिया की बेटियां, लुक में देती हैं एक्ट्रेसेस को टक्कर, फोटो वायरल

TV की सीता एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आज भी अपनी सादगी और गरिमा के लिए फेमस हैं. हालांकि, अभी दीपिका बड़े पर्दे से थोड़ा दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बनी रहती है. हाल ही में उनकी दो खूबसूरत बेटियां भी काफी सुर्खियों में हैं.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: May 11, 2025 11:54 PM IST

बेहद खूबसूरत हैं टीवी की 'सीता' दीपिका चिखलिया की  बेटियां, लुक में देती हैं एक्ट्रेसेस को टक्कर, फोटो वायरल

रामानंद सागर की रामायण में सीता का आइकॉनिक किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia ) आज भी अपनी सादगी और गरिमा के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, अब दीपिका बड़े पर्दे से थोड़ा दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बनी हुई है. वहीं, इन दिनों चर्चा में हैं, उनकी दो खूबसूरत बेटियां भी काफी सुर्खियों में हैं.

दीपिका चिखलिया ने साल 1991 में गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी, जो टिप्स एंड कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हैं. दिलचस्प बात ये है, कि इनकी मुलाकात फिल्म 'सुन मेरी लैला' (1983) के सेट पर हुई थी, जहां से दोस्ती ने प्यार का रूप लिया. शादी के बाद दीपिका दो बेटियों की मां बनीं और अब दोनों बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

TRENDING NOW


दीपिका चिखलिया की दो खूबसूरत बेटियां हैं, जिनका नाम निधि और जूही है. निधि टोपीवाला, दीपिका की बड़ी बेटी हैं , जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं, और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें देखकर फैंस अक्सर उन्हें दीपिका की कार्बन कॉपी कहते हैं. वहीं दूसरी बेटी जूही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, और अपनी निजी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखती हैं.

अब फैंस के बीच अब चर्चा ये है, कि क्या दीपिका की बेटियां भी फिल्मों या टीवी की दुनिया में कदम रखेंगी? हालांकि अभी तक दोनों ने इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी और स्टाइल देखकर फैंस यही पूछते हैं, "क्या दीपिका की बेटियां भी मां के नक्शे-कदम पर चलेंगी?"

मालूम हो कि दीपिका का फिल्मी सफर भी कम दिलचस्प नहीं रहा. वह 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए भी ऑडिशन दे चुकी हैं, और राजेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार 2019 में आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में यामी गौतम की मां के रोल में देखा गया था.

फिलहाल, दीपिका अपने बिजनेस और फैमिली में बिजी हैं, लेकिन उनकी बेटियों को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट कम होता नहीं दिख रहा है.