टीवी सितारे जब जब बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश करते हैं तब तब उनके हाल खराब हो जाते हैं. लगभग हर टीवी सितारे को किसी न किसी हाल में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ ही जाता है. टीवी की एक हसीना तो ऐसी है जिसने बिग बॉस के घर में कास्टिंग काउच का भांडा फोड़ा था. बिग बॉस के घर का कैप्टन बनने के लिए इस हसीना ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज नेशनल टीवी पर उगल दिया था. यहां आज हम इस हसीना के बारे में बात करने वाले हैं. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टीवी की सिमर और शोएब इब्राहिम की पत्नी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar- Shoaib Ibrahim) हैं.
जब दीपिका कक्कड़ ने उगला बड़ा राज
बिग बॉस 12 के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को चुपके से अपना एक एक राज उगलने के लिए कहा था. उस दौरान दीपिका कक्कड़ ने माना था कि वो एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं. दीपिका कक्कड़ ने बिना नाम बताए अपने लैटर में लिखा था कि उन्होंने बड़ी ही मुश्किल से अपनी जान कास्टिंग काउच से बचाई थी. भले ही दीपिका कक्कड़ ने फैंस को अपना नाम न बताया हो लेकिन पूरी बात फैंस को समझ आ गई थी. यही वजह है जो दीपिका कक्कड़ के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था.
TRENDING NOW
हाल ही में ट्रोल हुईं हैं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ को हाल ही में पहलगाम हमले के बाद ट्रोल किया गया था. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने हमले के बाद अपने ब्लॉग को प्रमोट करने की गलती कर दी थी. जिसके बाद लोगों ने दीपिका कक्कड़ और उनके परिवार का जीना हमार कर दिया था. लोगों के तानों से दीपिका कक्कड़ का परिवार इतना परेशान हो गया कि खुद शोएब इब्राहिम को एक वीडियो शेयर करके सफाई पेश करनी पड़ गई थी. ऐसी ही टीवी न्यूज (TV News) जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी...
Subscribe Now
Enroll for our free updates
