भारत में हॉलीवुड फिल्मों को भी खूब पसंद किया जाता है और लोग इनका बेसब्री से इंतजार करते हैं। हॉलीवुड फिल्में भारत की अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाती हैं। हॉलीवुड फिल्मों के पसंद करने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, हॉलीवुड के पॉपुलर सुपरहीरो डेडपूल और वूल्वरिन एक साथ आ रहे हैं यानी दोनों एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'डेडपूल और वूल्वरिन' होगा और इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' के टीजर को हिंदी में भी रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर में इतना खतरनाक एक्शन दिखाया गया है कि रोंगटे खड़े हो जाएं। फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' का टीजर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' जुलाई में होगी रिलीज
फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' के टीजर में दिखाया गया है कि डेडपूल अपना जन्मदिन मना रहा है और इसी दौरान दरवाजे पर दस्तक होती है। डेडपूल गेट खोलते हैं तो कुछ लोग खड़े नजर आते हैं और यहां से एक्शन शुरू होता है और इतना खतरनाक होता है कि लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं। वहीं, वुल्वरिन की ज्यादा झलक देखने को नहीं मिला है। फिलहाल, डेडपूल और वुल्वरिन को एक साथ देखकर फैंस एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' 26 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
TRENDING NOW
फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' के इंतजार में फैंस
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' में डेडपूल के रोल में रयान रेनॉल्ड्स और वुल्वरिन के रोल में ह्यू जैकमैन नजर आने वाले हैं। डेडपूल और वूल्वरिन हॉलीवुड में पॉपुलर सुपरहीरो हैं। फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' को जुलाई में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' का टीजर देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
Subscribe Now
Enroll for our free updates
