बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है. उन्होंने हर जॉनर की फिल्में की हैं और लोगों ने उनके काम को पसंद किया है. हालांकि, अब गोविंदा फिल्मों में नजर नहीं आते हैं. उनके पास कोई काम नहीं और वह घर पर बैठे हैं. इसको लेकर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने एक इंटरव्यू के दौरान बात की है. उन्होंने हाल ही में बताया था कि उनके दोनों बच्चे अपने पापा को फिर से स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. सुनीता आहूजा ने कहा कि गोविदा की उम्र के तमाम स्टार्स को काम मिल रहा है लेकिन उनके पति घर पर बैठे हैं.
सुनीता आहूजा ने कही ये बात
सुनीता आहूजा ने 'जूम' के साथ इंटरव्यू किया है और कहा, 'मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप लीजेंड स्टार हो और 90 के दशक के राजा हो. आज की पीढ़ी भी आपके गानों पर डांस करती है. फिर आप घर पर क्यों बैठे हो? आपकी उम्र के बाकी स्टार्स अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सभी काम कर रहे हैं. आप क्यों नहीं? जिन लोगों के साथ आप बैठते हो वो सिर्फ हां में हां मिलाते हैं. वे आपको सही रास्ता नहीं दिखाएंगे. गोविंदा तो उनकी मदद भी करते हैं लेकिन कोई उन्हें सच नहीं बताता.'
TRENDING NOW
सुनीता आहूजा ने गोविंदा को दी ये राय
सुनीता आहूजा ने आगे कहा, 'मैं उनसे कहती हूं कि अच्छे लोगों के साथ बैठो. हमें बहुत दुख होता है कि इतना बड़ा स्टार घर पर बैठा है. मैंने उन्हें ओटीटी पर काम करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. वह आज भी 90 के दशक की सोच में अटके हुए हैं. मैं खुद अलग-अलग भाषा की फिल्मों को देखती हूं. लेकिन वो कहते हैं कि सिर्फ बड़े पर्दे की फिल्में करनी हैं. 38 साल मैंने उसे झेला है, लेकिन अब वो मेरी बात सुनता नहीं. अब जिनकी सुन रहा है, उन्हीं के साथ देख ले क्या कर सकता है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
