एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर पंजाब से संबंध रखने वाली फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने पति और बच्चे के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही है. भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच कुछ लोग भारती सिंह को लगातार यह कहकर ट्रोल कर रहे थे कि उनका परिवार मुसीबत में हैं और वहा थाईलैंड में एंजॉय कर रही हैं. अब इस ट्रोलिंग से परेशान होकर आखिरकार भारती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने नए व्लॉग में बताया कि आखिर वह थाईलैंड क्यों गई हैं?
भारती सिंह (Bharti Singh) ने दी सफाई
फेमस कॉमेडियन भारतीय सिंह ने अपने नए व्लॉग लमें सफाई देते हुए कहा, 'बीच में बहुत सारे कमेंट्स थे कि आपकी फैमिली अमृतसर में हैं, जंग हो रही है और आप थाईलैंड घूम रही हैं.' भारती ने आगे बताया, 'मैं थाईलैंड छुट्टियां मनाने नहीं आई बल्कि काम से आई हूं. यहां हमें 10 दिनों तक शूटिंग करनी है और ये प्रोजेक्ट 4 महीने पहले साइन हुआ था, इसकी तैयारी हो चुकी है और आखिरी मिनट में मना करना प्रोफेशिनली बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता. मैंने पंजाबियों से ये बात सीखी है कि अगर किसी को हां कह चुके हो तो मना नहीं करना.' इसके अलावा भारती सिंह ने ये भी बताया कि उनके परिवार से उनकी बात लगातार हो रही है और वह सब पूरी तरह से सेफ हैं. भारती ने ये भी कहा कि उन्हें सरकार और अपनी सेना पर पूरा भरोसा है और लोगों को फेक न्यूज पर बिल्कुल भी यकीन नहीं करना चाहिए.
TRENDING NOW
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने किया आतंकी ठिकानों को तबाह
टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने करारा जवाब देते पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निस्तोनाबुत कर दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच लगातार तनाव देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है तो वहीं पाकिस्तान भी भारत के कई सिविल इलाकों पर मिसाइलें दागने की कोशिश कर रहा है, जिसकी जद में जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे कुछ राज्य आए हुए हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
