John Cena at Oscar 2024: दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो ऑस्कर्स 2024 का हाल ही में आयोजन किया गया है। जहां कई श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। इस दौरान मंच पर हॉलीवुड एक्टर और जाने-माने रेसलर जॉन सीना ने कुछ ऐसा कारनाम कर दिया। जिसके बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है। जॉन सीना ऑस्कर 2024 के मंच पर अचानक ही बिना कपड़ों के पहुंच गए। वो यहां बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड का लिफाफा खोलने पहुंचे थे। मगर वो स्टेज पर इस लिफाफे से अपना शरीर ही ढंकते दिखे। जिसके बाद जॉन सीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। जॉन सीना को स्टेज पर ऑस्कर्स 2024 के होस्ट जिमी किमेल ने बुलाया था। जहां वो बिना कपड़ों के धीरे-धीरे शरमाते हुए स्टेज पर बिना कपड़ों के ही पहुंच गए।
जॉन सीना ने ऑस्कर के मंच पर बिना कपड़ों के मारी एंट्री
जॉन सीना ने इस दौरान स्टेज पर बिना कपड़ों के एंट्री कर हर किसी को हैरान कर दिया। जॉन सीना स्टेज पर पहुंचकर कहते हैं, 'कॉस्ट्यूम्स बेहद जरूरी चीज होती हैं। इस वक्त शायद सबसे जरूरी चीज। लेकिन मैं लिफाफा नहीं खोल सकता।' इसके बाद तुरंत स्टेज पर शो के होस्ट जिमी किमेल माइक के पास आकर खड़े होते हैं। और तुरंत सेट पर ही कई लोग पहुंचकर उन्हें कपड़े पहनाते हैं। जिसके बाद जॉन सीना बेस्ट कॉस्टयूम अवॉर्ड का लिफाफा खोलते हैं। एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये वी़डियो आग की तरह वायरल हो रहा है।
TRENDING NOW
WTF IS JOHN CENA DOING ??!? pic.twitter.com/j098cHFBKO
— juju ? (@ayeejuju) March 11, 2024
What you didn't see on TV: John Cena's quick change. pic.twitter.com/h9tXdZXd1g
— Vulture (@vulture) March 11, 2024
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए जॉन सीना
जॉन सीना की ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिस पर लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग जॉन सीना के जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते दिखे। तो वहीं, कई लोग नेशनल टीवी पर प्राइम शो के दौरान जॉन सीना की इस हरकत से नाराज दिखे। लोगों के ये कमेंट्स आप यहां देख सकते हैं।
No surprise that John Cena is walking on stage naked at the Oscars during prime time TV that children are most likely watching.
This is not just a humiliation ritual — the Hollywood pedophiles, rapists and perverts are certainly getting off on this. I’m sure Jimmy Kimmel is as… pic.twitter.com/PJ37tv0hRF
— LIZ CROKIN (@LizCrokin) March 11, 2024
John Cena always seems to be in what Katt Williams calls “humiliation rituals” to get into the Illuminati. Like how many time does this dude have to get in a dress and do weird shit lmao. Let him in already.
— Billy ? (@Billyhottakes) March 11, 2024
John Cena just walked on stage at the Oscar’s NAKED ?
The degradation of men continues.
Weak men. Hard times. pic.twitter.com/854Qltrt2R
— Benny Johnson (@bennyjohnson) March 11, 2024
ऑस्कर 2024 में भी गूंजी 'आरआरआर' की धमक
दिलचस्प बात ये रही कि ऑस्कर 2024 के दौरान 'आरआरआर' का भी नाम गूंजा। बीते साल ऑस्कर 2023 में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को अवॉर्ड मिला था। अब इस साल भी ऑस्कर 2024 में दो बार इस गाने की झलक को स्क्रीन पर दिखाया गया। ऑस्कर 2024 के दौरान एक स्टंट कोऑर्डिनेट को ट्रिब्यूट देते वक्त 'नाटू- नाटू' गाने को स्क्रीन पर दिखाया गया था। बाद में एक बार फिर बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड के नाम का ऐलान करते वक्त राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने की झलक दिखाई गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बाद फिर 'आरआरआर' की धूम दिख रही है।
Subscribe Now
Enroll for our free updates
